देश: अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव, 2.22 लाख लोगों की मौत

v
नई दिल्ली। भारत में अभी तक 2 करोड़ से अधिक से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है इन 2 करोड़ लोगों में से 1.66 करोड़ से अधिक कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 3.57 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 3449 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।

देशभर में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 34 लाख से अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 3,57,229 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे में ही देशभर में 3449 लोगों की मौत हुई। इसी दौरान 3,20,289 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।

मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 2 करोड़ 2 लाख 82 हजार 833 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 1,66,13,292 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,22,408 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं।

कोविड की इस दूसरी लहर के कारण ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मई, 2021 के महीने में निर्धारित सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है।

यह निर्णय देशभर के सभी केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। इसके अलावा ऐसे उच्च शिक्षण संस्थानों को भी ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करनी होगी जिनको केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त होती है।

केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों के सभी प्रमुखों को संबोधित एक पत्र में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने इन संस्थानों से मई, 2021 के महीने में होने वाली सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है। हालांकि ऑनलाइन परीक्षाएं जारी रह सकती हैं।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story