दुनियाभर में कोरोनावायरस के आंकड़े 12.8 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोनावायरस के आंकड़े 12.8 करोड़ के पार
WhatsApp Channel Join Now
वॉशिंगटन। दुनिया में कोविड-19 मामलों की संख्या 12.8 करोड़ को पार कर गई है। वहीं यह घातक वायरस अब तक 28 लाख लोगों की जान भी ले चुका है।

जॉन्य हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 12,81,52,416 और मौतों की संख्या 28,03,009 हो गई है।

अमेरिका लगातार कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। यहां अब तक 3,03,93,026 मामले और 5,50,955 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। वहीं 1,26,58,109 मामलों और 3,17,646 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

ऐसे देश जहां अब तक कोरोनावायरस के 20 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, वे भारत (1,20,95,855), फ्रांस (46,46,014), रूस (44,86,078), ब्रिटेन (43,55,867), इटली (35,61,012), तुर्की (32,77,880), स्पेन (32,75,819), जर्मनी (28,18,630), कोलम्बिया (23,97,731), अर्जेंटीना (23,32,765), पोलैंड (22,88,826) और मेक्सिको (22,32,910) हैं।

दुनिया में मौतों के मामले में मेक्सिको तीसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2,01,623 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे देश जिनमें 50 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, वे भारत (1,62,114), यूके (1,26,912), इटली (1,08,879), रूस (96,817), फ्रांस (95,495), जर्मनी (76,389), स्पेन (75,305), कोलंबिया (63,255), ईरान (62,569), अर्जेंटीना (55,736), दक्षिण अफ्रीका (52,788), पोलैंड (52,392) और पेरू (51,635) हैं।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story