स्पेन में कोरोनावायरस मामले 30 लाख के पार

स्पेन में कोरोनावायरस मामले 30 लाख के पार
WhatsApp Channel Join Now
मैड्रिड, 10 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16,402 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 30 लाख को पार करके 30,05,487 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान 766 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मंगलवार को मंत्रालय के हवाले से कहा कि अप्रैल 2020 के बाद यह पहला मौका है, जब एक दिन में इतनी ज्यादा मौतें हुईं हैं। देश में अब मरने वालों की संख्या 63,061 हो गई है।

हालांकि संक्रमण के प्रतिशत में कमी आई है। सोमवार को प्रति 1 लाख निवासियों पर यह 667.33 थी, जो कि मंगलवार को घटकर 630 हो गई।

स्पेन में अब तक कुल 21,67,241 कोरोनावायरस वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। सप्ताहांत में देश में पहुंचे एस्ट्राजेनेका के 1,96,800 डोज का उपयोग भी क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने करना शुरू कर दिया है। अभी यह वैक्सीन केवल 18 से 55 साल के बीच के लोगों को ही दिया जाएगा।

सरकार ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह कोरोनोवायरस के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए कम से कम 2 मार्च तक ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रखेगी। बता दें कि पुर्तगाल के साथ भी स्पेन की सीमाएं 1 मार्च तक बंद रहेंगी।

--आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story