संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर को लगा कोरोना का टीका
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने उनके प्रवक्ता ब्रेंडेन वर्मा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि बोजकिर को न्यूयॉर्क के जाविट्स सेंटर में फाइजर बायोएनटेक की खुराक दी गई।
उनके प्रवक्ता के मुताबिक, इंजेक्शन लेने के बाद बोजकिर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अभी भी दुनिया में वैक्सीन के समान वितरण की रहेगी। उन्होंने सभी को यह कहते हुए वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया कि इससे जिंदगियां बचेंगी।
बोजकिर ने न्यूयॉर्क राज्य स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टीकाकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और गुरुवार सुबह जाविट्स सेंटर में अंदर जाने के लिए उन्होंने लाइन में खड़े रहकर इंतजार भी किया।
कोविड-19 के लिए बनाई गई फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन के लिए दो खुराक लेनी की आवश्यकता होगी।
--आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।