दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.73 करोड़ : जॉन हॉपकिन्स

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.73 करोड़ : जॉन हॉपकिन्स
WhatsApp Channel Join Now
वॉशिंगटन, 11 फरवरी (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.73 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि 23.5 लाख से अधिक लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 107,316,506 हैं और 2,353,620 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 27,284,458 मामलों और 471,377 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 10,858,371 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,659,167), ब्रिटेन (3,996,833), रूस (3,968,228), फ्रांस (3,444,888), स्पेन (3,023,601), इटली (2,668,266), तुर्की (2,556,837) जर्मनी (2,311,297), कोलंबिया (2,173,347), अर्जेंटीना (2,001,034), मेक्सिको (1,957,889), पोलैंड (1,563,645), ईरान (1,488,981), दक्षिण अफ्रीका (1,482,412), , यूक्रेन (1,297,537), पेरू (1,196,778), इंडोनेशिया (1,183,555), चेक रिपब्लिक (1,055,415) और नीदरलैंड (1,027,023) हैं।

वर्तमान में 234,850 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (169,760) और चौथे पर भारत (155,252) है।

इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देशों में ब्रिटेन (115,068), इटली (92,338), फ्रांस (80,591), रूस (76,873), स्पेन (63,704), जर्मनी (63,224), ईरान (58,686), कोलंबिया (56,733), अर्जेंटीना (49,674), दक्षिण अफ्रीका (47,145), पेरू (42,626), पोलैंड (39,721), इंडोनेशिया (32,167), तुर्की (27,093), यूक्रेन (25,195), बेल्जियम (21,472) और कनाडा (21,007) शामिल हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story