दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.64 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.64 करोड़ के पार
WhatsApp Channel Join Now
वाशिंगटन, 9 फरवरी (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 10.64 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि इस बीमारी से 23.2 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 106,455,846 और 2,324,794 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 27,088,044 मामलों और 464,845 मौतों के साथ अमेरिका सबसे सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।

वहीं, 10,838,194 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,524,640), ब्रिटेन (3,971,314), रूस (3,939,162), फ्रांस (3,400,323), स्पेन (2,489,085), इटली (2,644,707), तुर्की (2,539,559), जर्मनी (2,296,323), कोलंबिया (2,161,462), अर्जेटीना (1,985,501), मेक्सिको (1,936,013), पोलैंड (1,552,686), दक्षिण अफ्रीका (1,477,511), ईरान (1,473,756), यूक्रेन (1,291,025), पेरू (1,186,698), इंडोनेशिया (1,166,079), चेक गणराज्य (1,037,405) और नीदरलैंड (1,021,966) हैं।

वर्तमान में 231,534 मौतों के साथ मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है, इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (166,731) और चौथे पर भारत (155,080) हैं।

इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (113,014), इटली (91,580), फ्रांस (79,571), रूस (75,828), स्पेन (62,295), जर्मनी (61,873), ईरान (58,536), कोलंबिया (56,290), अर्जेटीना (49,398), दक्षिण अफ्रीका (46,473), पेरू (42,308), पोलैंड (39,132), इंडोनेशिया (31,763), तुर्की (26,900), यूक्रेन (24,884), बेल्जियम (21,389) और कनाडा (20,830) हैं।

--आईएएनएस

वीएवी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story