अफ्रीका में कोरोना मामले 36.2 लाख के पार
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महाद्वीपीय रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी के कोविड-19 डैशबोर्ड के अनुसार, अफ्रीका में शुक्रवार तक महामारी से संबंधित मौतों का आंकड़ा 93,647 था।
महाद्वीप में कोविड-19 से संक्रमित कुल 3,128,534 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अफ्रीकी संघ (एयू) आयोग की स्वास्थ्य सेवा एजेंसी ने यह खुलासा किया।
एजेंसी के अनुसार, दक्षिणी अफ्रीका क्षेत्र पॉजिटिव मामलों की संख्या के मामले में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है।
अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि पॉजिटिव मामलों की संख्या के मामले में सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देशों में दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनीशिया, मिस्र और इथियोपिया शामिल हैं।
अफ्रीका सीडीसी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा 45,605 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
वहीं, एयू एक्जिक्यूटिव काउंसिल के चेयरमैन नालेडी पैंडोर ने बुधवार को एयू एक्जिक्यूटिव काउंसिल के 38 वें ऑर्डिनरी सेशन के दौरान कहा, कोविड -19 को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण लोक स्वास्थ्य उपाय वैक्सीन है। पिछले एक साल से, ऐसे टीके खोजने की कोशिश की जाती रही है जो सुरक्षित, सस्ते और प्रभावी हों।
पैंडोर ने जोर देकर कहा कि सभी देशों को टीके मिलना चाहिए और उन्हें शीघ्रता से मिलना चाहिए। यह कोविड-19 के वैश्विक नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण है कि टीकाकरण सभी देशों के लोगों का हो।
--आईएएनएस
वीएवी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।