चीन का कोरोना-रोधी टीका महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई में मददगार
चीनी वैक्सीन उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि चीन का कोरोना-रोधी टीका महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई में मदद कर रहा है। यह चीनी वैक्सीन उद्योग के बेहतर और मजबूत बनने के लिए, और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने के लिए ठोस नींव रखेगा।
कोरोना-रोधी वैक्सीन और वैक्सीन उद्योग का अंतर्राष्ट्रीयकरण शीर्षक ऑनलाइन संगोष्ठी 7 अप्रैल को आयोजित हुई। चीन वैक्सीन उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष फंग त्वोच्या ने संगोष्ठी में उपस्थित होकर कहा कि चीनी वैक्सीन का अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा व्यापक तौर पर उपयोग किया जा रहा है। यह चीनी वैक्सीन उद्योग के लिए अभूतपूर्व है। विकासशील देशों में वैक्सीन की पहुंच और सामथ्र्य के क्षेत्र में चीन ने योगदान दिया। इससे चीनी वैक्सीन उद्योग ने पहली बार स्पष्ट विकास रणनीतिक लक्ष्य बनाया, यह लक्ष्य अग्रिम वैश्विक स्तर पर दुनिया की सेवा करने वाला है।
जानकारी के अनुसार, 30 मार्च तक चीन ने 80 से अधिक देशों और 3 अंतरराष्ट्रीय संगठनों को वैक्सीन सहायता दी और 40 से अधिक देशों में वैक्सीन का निर्यात किया। इसके अलावा, चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स योजना में भाग लिया और स्पष्ट रूप से विकासशील देशों की तत्काल जरूरतों के लिए पहली खेप में वैक्सीन की 1 करोड़ खुराक प्रदान करने का वचन दिया।
चीन हमेशा टीके के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए खुला रहा है, और चीनी कंपनियों का अपने अंतरराष्ट्रीय समकक्षों के साथ संयुक्त रूप से टीकों के अनुसंधान एवं विकास, नैदानिक परीक्षण और सहकारी उत्पादन के लिए सक्रिय समर्थन करता है।
--आईएएनएस
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।