कंबोडिया ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए चीन के साइनोवैक वैक्सीन को दी मंजूरी

कंबोडिया ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए चीन के साइनोवैक वैक्सीन को दी मंजूरी
WhatsApp Channel Join Now
नोम पेन्ह, 13 फरवरी (आईएएनएस)। कंबोडिया ने आधिकारिक तौर पर चीन के साइनोवैक कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। देश के स्वास्थ्य मंत्री मैम बुनहेंग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने एक बयान में कहा, कोविड-19 की महामारी को ध्यान में रखते हुए, कंबोडिया के लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए, कंबोडिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साइनोवैक कोविड-19 वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्री के हवाले से कहा कि साइनोवैक कोविड-19 वैक्सीन को चीन और अन्य देशों में सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया गया है।

इससे पहले, 4 फरवरी को कंबोडिया ने चीन के साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को भी मंजूरी दी थी।

दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र ने चीन से साइनोफार्म वैक्सीन का पहला बैच प्राप्त करने के कुछ दिनों बाद 10 फरवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया।

कंबोडिया को कोविड-19 के प्रसार को रोकने में उल्लेखनीय सफलता मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कुल 479 मामले दर्ज किए गए हैं और कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि 463 मरीज ठीक हुए हैं।

--आईएएनएस

वीएवी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story