बायोएनटेक ने नए प्लांट में शुरू किया कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहला कदम बायोएनटेक और अमेरिकी फार्मास्युटिकल कॉपोर्रेशन फाइजर द्वारा विकसित किए गए कोविड-19 वैक्सीन बीएनटी162बी2 के एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट एमआरएनए का उत्पादन करना है।
कंपनी ने बुधवार को कहा, मौजूदा पैमाने पर एमआरएनए का एक बैच करीब 80 लाख वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त है।
डारमस्टेड रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल द्वारा नया मैन्यूफेक्च रिंग परमिट मिलने के बाद बायोएनटेक ने ड्रग के इस घटक का उत्पादन मारबर्ग में शुरू किया है। एक बार इसके पूरी क्षमता से शुरू होने के बाद यह प्लांट यूरोप में एमआरएनए बनाने वाली सबसे बड़ी साइट बन जाएगा।
बायोएनटेक 2021 की पहली छमाही में वैक्सीन के 25 करोड़ डोज मैन्यूफेक्च र करने की योजना बना रहा है। उम्मीद है कि मारबर्ग साइट पर बनी पहली वैक्सीनों का वितरण अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
--आईएएनएस
एसडीजे-एसकेपी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।