ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने बुजुर्ग देखभालकर्मियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद, मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से आगे के प्रकोप और मौतों को रोकने के लिए वृद्ध देखभाल कर्मचारियों को टीका लगाना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कैनबरा में संवाददाताओं से कहा, हम सरकारों के नेताओं और खुद प्रधानमंत्री के रूप में इस पर बहुत अधिक जोर दे रहे हैं, ताकि हम वृद्ध देखभाल श्रमिकों के लिए अनिवार्य टीकाकरण की ओर अग्रसर हो सके।
राष्ट्रीय मंत्रिमंडल, जिसमें प्रधानमंत्री और राज्य और क्षेत्र के नेता शामिल हैं, ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य सुरक्षा प्रधान समिति (एएचपीपीसी) से आगे की सलाह का इंतजार करते हुए श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के लिए सहमति व्यक्त की कि कैसे एक प्रणाली को लागू किया जा सकता है।
सरकार ने एएचपीपीसी को सोमवार को विक्टोरिया और उसकी राजधानी मेलबर्न में कोविड-19 के फिर से उभरने के बाद अनिवार्य टीकों पर पुनर्विचार करने के लिए कहा।
विक्टोरिया, दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है साथ ही देश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भी है। हाल ही इस राज्य में वर्तमान प्रकोप से जुड़े कुल 60 से अधिक मामले सामने आए थे।
विक्टोरियन स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, विक्टोरिया में 72 सक्रिय मामले हैं, 64 स्थानीय रूप से अधिग्रहित हैं और आठ विदेशी अधिग्रहित मामले हैं।
शुक्रवार दोपहर तक, ऑस्ट्रेलिया में 910 मौतों के साथ कोविड 19 के 30,150 पुष्ट मामले सामने आए हैं।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।