एस्ट्राजेनेका वैक्सीन में जबरदस्त क्षमता : डब्ल्यूएचओ

एस्ट्राजेनेका वैक्सीन में जबरदस्त क्षमता : डब्ल्यूएचओ
WhatsApp Channel Join Now
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि एस्ट्राजेनेका कोविद-19 वैक्सीन (कोविशिल्ड सहित) एक सकारात्मक लाभ-जोखिम (पॉजिटिव बेनिफिट-रिस्क) प्रोफाइल बनी हुई है, जिसमें दुनिया भर में संक्रमण को रोकने और मौतों को कम करने की जबरदस्त क्षमता है।

डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर समीक्षा टीम ने एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड वैक्सीन प्राप्त करने वाले लोगों में रक्त के थक्के जमने के खतरे को बढ़ते हुए नहीं पाया है।

मालूम हो कि पिछले दिनों कई देशों से एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में कथित तौर पर खून के थक्के जमने का अधिक खतरे को लेकर संभावना जताई गई थी। अब इस पर विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य निकाय ने स्थिति स्पष्ट की है और वैक्सीन को सुरक्षित बताया है।

द ग्लोबल एडवाइजरी कमेटी ऑन वैक्सीन सेफ्टी (जीएसीवीएस) कोविड-19 उपसमिति ने एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के साथ टीकाकरण के बाद थ्रोम्बोइम्बोलिक इवेंट्स (रक्त के थक्के) और थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (कम प्लेटलेट्स) पर उपलब्ध जानकारी और डेटा की समीक्षा करने के लिए 16 से 19 मार्च के बीच वर्चुअल तरीके से बैठक की।

उपसमिति ने यूरोप, ब्रिटेन, भारत और विगिबेस से सुरक्षा डेटा के आधार पर नैदानिक परीक्षण डेटा और रिपोटरें की समीक्षा की, जो व्यक्तिगत मामले की सुरक्षा रिपोटरें के डब्ल्यूएचओ वैश्विक डेटाबेस है।

बयान के अनुसार, उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 वैक्सीन के बाद खून के थक्के जमने जैसी स्थिति को लेकर खतरे की संभावना नहीं बढ़ती है।

एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खुराक लेने के बाद लोगों के खून में थक्का जमने की सुर्खियों के बाद यूरोपीय संघ के देशों में वैक्सीन के उपयोग पर लगाई जा रही रोक के मद्देनजर यह बयान सामने आया है।

अब तक यूरोप में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक खुराक और भारत में कोविशिल्ड वैक्सीन (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन) की 2.7 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, उप-समिति सभी कोविड-19 टीकों से सुरक्षा डेटा की समीक्षा करना और किसी भी सलाह को अपडेट करना जारी रखेगी।

इस हफ्ते, यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी माना है।

ईएमए का बयान संभावित रक्त के थक्के जोखिम की व्यापक समीक्षा के बाद आया है।

फ्रांस, इटली, लातविया और बुल्गारिया ने घोषणा की कि वे ईएमए सलाह के बाद शुक्रवार को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का उपयोग करके टीकाकरण फिर से शुरू करेंगे।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story