ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को लगी एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन

WhatsApp Channel Join Now
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है। उन्हें पिछले साल कोविड-19 के कुछ गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शुक्रवार की शाम को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने अभी-अभी ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली है। सभी असाधारण वैज्ञानिकों, नेशनल हेल्थ सर्विस के कर्मियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद, जिनके चलते यह संभव हो पाया है।

उन्होंने आगे लिखा, इस खुराक की मदद से हम उस पुरानी जिंदगी में वापस जा सकते हैं जिसकी हमें काफी ज्यादा याद आती है। अपना टीकाकरण कराएं।

प्रधानमंत्री ने अपने टीकाकरण की एक तस्वीर भी साझा की है।

डीपीए न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 56 वर्षीय जॉनसन लोगों को यह आश्वासन देना चाह रहे हैं कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि अभी हाल में यूरोप सहित दुनिया के कुछ अन्य देशों में खून में थक्का जमने की शिकायत आने के बाद इसके उपयोग पर रोक लगा दी गई।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story