कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीनी निवासियों से शहर न छोड़ने की अपील

vsd
WhatsApp Channel Join Now
बीजिंग। चीन के गुआंगझोउ में अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक शहर छोड़कर कहीं न जाए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 नियंत्रण और रोकथाम पर शहर के मुख्यालय ने यह भी कहा कि सोमवार से गुआंगझोउ छोड़ने वालों को प्रस्थान से 48 घंटे के भीतर एक नेगेटिव न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग रिपोर्ट देनी होगी।

ग्वांगडोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझोउ में शनिवार को सात स्थानीय रूप से प्रसारित कोरोनावायरस के मामले और तीन स्थानीय रूप से प्रसारित स्पशरेन्मुख संक्रमण दर्ज किए गए। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि गुआंगझोउ में सभी पुष्ट और बिना लक्षण वाले मामले सामने आए हैं। सात आयातित मामले भी सामने आए।

अधिकारियों के अनुसार, इनका प्रवेश बांग्लादेश, कंबोडिया, फ्रांस, कनाडा, कैमरून और भारत से गुआंगडोंग में हुआ है।

शहर में संक्रमण के कुल 94 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 80 कोविड-19 के पुष्ट मामले हैं। यहां मामलों की संख्या में हालिया वृद्धि 21 मई से शुरू हुई है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story