पाकिस्तान में चीन की एक और वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत

पाकिस्तान में चीन की एक और वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत
WhatsApp Channel Join Now
इस्लामाबाद, 13 फरवरी (आईएएनएस)। ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (ड्रैप) ने चीनी कंपनी कांसिनो बायोलॉजिक्स इंक वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति को जोड़ना का काम कुछ हफ्तों में शुरू होगा।

डॉन न्यूज ने बताया कि यह पाकिस्तान में आपातकालीन उपयोग के लिए दी जाने वाली चौथी वैक्सीन बन जाएगी।

कांसिनो बायोलॉजिक्स इंक एकमात्र कंपनी है जिसने पाकिस्तान में क्लिनिकल ट्रायल किया है, जिसमें लगभग 18,000 स्वयंसेवक देश भर से भाग लिया।

--आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story