ब्रिटेन में दर्ज कोरोना के 9,765 नए मामले, 230 मौतें

ब्रिटेन में दर्ज कोरोना के 9,765 नए मामले, 230 मौतें
WhatsApp Channel Join Now
लंदन, 16 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोरोनावायरस महामारी से अन्य 9,765 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,047,843 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है।

सोमवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से संबंधित 230 नई मौतें हुई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए यहां अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 117,396 तक पहुंच गई है। इन आंकड़ों में केवल उन्हीं लोगों की मौतें शामिल हैं, जिनकी मृत्यु अपने पहले पॉजिटिव टेस्ट के महज 28 दिनों के भीतर हुई है।

हाल के आंकड़ों के यह पता चला है कि ब्रिटेन सर्वोच्च प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण को पूरा कर लिए जाने के अपने लक्ष्य के काफी करीब है। फरवरी के मध्य तक यहां 1.5 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन कर लिया जाएगा।

आंकड़ों के मुताबिक, 1.53 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

ब्रिटेन में कोविड-19 वैक्सीन मामलों के मंत्री नादिम जहावी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार तब तक नहीं रूकेगी जब तक अप्रैल के आखिर तक 50 और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण के काम को खत्म नहीं कर लिया जाता।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story