वाराणसी में गुरुवार को मिले 89 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 45 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, 2 की मौत

वाराणसी में गुरुवार को मिले 89 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 45 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, 2 की मौत
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी।  जनपद में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 89 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 19390 हो गयी है और कोरोना से मौत का आंकड़ा 313 पहुंच गया है।  

इसके अलावा गुरुवार को जनपद में 45 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए हैं। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 15407 लोग होम आइसोलेशन में वहीं 2873 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं।

जनपद में वर्तमान में 797  एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 18280  मरीज अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story