वाराणसी में सोमवार को मिले 84 कोरोना पॉजिटिव मरीज, होम आइसोलेशन कर रहे 95 मरीज हुए स्वस्थ, 2 की मौत
वाराणसी। जनपद में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 84 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 18797 हो गयी है, और कोरोना से मौत का आंकड़ा 308 पहुंच गया है।
इसके अलावा होम आइसोलेशन कर रहे 95 मरीजों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है और अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज किसी भी कोरोना मरीज की अस्पताल से छुट्टी नहीं हुई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 15204 लोग होम आइसोलेशन में वहीं कुल 2864 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में वर्तमान में 776 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 18068 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।