दिल्ली में 813 नए कोविड मामले, पॉजिटिविटी रेट 1.07 प्रतिशत

दिल्ली में 813 नए कोविड मामले, पॉजिटिविटी रेट 1.07 प्रतिशत
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 813 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

खतरनाक संकेत के साथ शहर की परीक्षण पॉजिटिविटी दर शनिवार को 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि शुक्रवार को यह 0.93 प्रतिशत थी।

राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6,47,161 हो गई है, जबकि 10,955 लोग अब तक खूंखार वायरस का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 3,409 है। कोविड-19 से अब तक 6,32,797 व्यक्ति ठीक हुए हैं, जिनमें 567 की रिकवरी शुक्रवार और शनिवार के बीच दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।

शुक्रवार को दिल्ली में 716 नए मामले सामने आए थे और चार मौतें हुई थीं। यह पहली बार था जब राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष एक ही दिन में 700 से अधिक कोविड मामले सामने आए थे। इससे पहले 700 से अधिक मामले 27 दिसंबर (757 मामलों) को सामने आए थे।

गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 609 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले 24 घंटों में कुल 75,888 नए नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे शहर में किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 1,37,42,763 हो गई है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story