देश में दर्ज हुए कोरोनावायरस के 53,480 नए मामले

देश में दर्ज हुए कोरोनावायरस के 53,480 नए मामले
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 53,480 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन पहले दर्ज हुए मामलों से 4.8 फीसदी कम है।

इससे पहले मंगलवार को देश में 56,211 मामले और सोमवार 68,020 मामले दर्ज हुए थे। सोमवार के आंकड़े 11 अक्टूबर के बाद से अब तक के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े थे। आईसीएमआर के अनुसार, 30 मार्च तक 24,36,72,940 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका था, जिसमें से 10,22,915 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया। वहीं सोमवार को केवल 7,85,864 नमूनों का परीक्षण किया गया और उससे पहले रविवार को 9.13 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया।

30 मार्च से पहले के 19 दिनों तक लगातार देश में मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। यही वजह है कि अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,52,566 हो गई हैं, यह कुल संक्रमणों की संख्या का 4.55 प्रतिशत है। वहीं देश में रिकवरी घटकर 94.11 प्रतिशत हो गई है।

बीते 24 घंटों में देश में 354 लोगों की मौत के बाद कोविड के कारण जान गंवा चुके लोगों की संख्या 1,62,468 हो गई है। वहीं अब तक 1,14,34,301 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोविड मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

भारत ने 6 महीने पहले संक्रमण की पहली लहर से जमकर लड़ाई लड़ी थी। उस दौरान 16 सितंबर को सबसे ज्यादा 93,617 मामले और 15 सितंबर को सर्वाधिक 1,169 दैनिक मौतें दर्ज की थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 6 राज्यों - महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालातों को देखते हुए केंद्र ने महामारी का बुरा प्रकोप झेल रहे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इसकी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है।

वहीं 16 जनवरी से सामूहिक टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक में देश में 6.30 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story