भारत में 31,521 कोविड के नए मामले, रिकवरी रेट 94 फीसदी

भारत में 31,521 कोविड के नए मामले, रिकवरी रेट 94 फीसदी
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली| भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 31,521 नए मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या देश में 97,67,371 हो गई। इसी दौरान देश में कोविड-19 से 412 मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,41,772 तक पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी। पिछले मंगलवार को ही देश में 26,567 मामले दर्ज हुए थे, जो कि हाल के महीनों में सबसे कम थे।

अभी तक कोविड-19 के 92,53,306 मरीज उबर चुके हैं, जबकि 3,72,293 मरीज फिलहाल सक्रिय रूप से संक्रमित हैं।

देश में रिकवरी रेट 94.74 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। बुधवार को भारत में 9,22,959 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 15,07,59,726 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र अभी भी कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 18,64,34 मामले दर्ज हो चुके हैं। देश में 72 फीसदी से ज्यादा मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं।

--आईएएनएस
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story