वाराणसी में मंगलवार को मिले 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 50 पुराने मरीज हुए स्वस्थ

वाराणसी में मंगलवार को मिले 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 50 पुराने मरीज हुए स्वस्थ
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 31 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। आज किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 21418 हो गयी है। वाराणसी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 365  है।  

मंगलवार को जनपद में 50 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे 45 मरीज स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 5 मरीज़ों को छुट्टी  मिली है। 

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 17702 मरीज होम आइसोलेशन में वहीं 2931 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में वर्तमान में 420 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 20633 लोग अब तक इस महामारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story