फ्रांस में दर्ज कोविड के 19,715 नए मामले, 171 नई मौतें

फ्रांस में दर्ज कोविड के 19,715 नए मामले, 171 नई मौतें
WhatsApp Channel Join Now
पेरिस, 8 फरवरी (आईएएनएस)। फ्रांस में रविवार को कोविड-19 के 19,715 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो कि इससे पहले एक दिन दर्ज हुए 20,586 मामलों से कम है। आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या इस वक्त 3,337,048 है, जिनमें से 78,965 की मौत हो चुकी है।

लगातार चौथे दिन से सकारात्मक मामलों की संख्या में गिरावट आने के बाद अब अस्पतालों में भर्ती हो रहे कोविड-19 के मरीजों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां इस दौरान 325 नए मरीजों की अस्पतालों में भर्ती हुई है, जिन्हें शामिल करते हुए इस वक्त एडमिट मरीजों की संख्या 27,694 तक पहुंच गई है। इनमें से 3,272 की हालत गंभीर है, जिन्हें लाइफ सपोर्ट की आवश्यकता है। इन मरीजों में बीते दिन 47 का इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी आखिरी रिपोर्ट में कहा, यहां 6 फरवरी तक 21 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 247,260 लोग वैक्सीन के दोनों टीके लगवा चुके हैं।

--आईएएनएस

एएसएन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story