तेलंगाना के अधिकांश जिलों में घटे कोविड-19 मामले

तेलंगाना के अधिकांश जिलों में घटे कोविड-19 मामले
WhatsApp Channel Join Now
हैदराबाद, 10 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में अधिकांश जिलों में कोविड-19 के दैनिक मामलों की घटती संख्या के साथ राज्य में नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी है।

राज्य के कुल 33 जिलों में से 4 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। वहीं 3 जिलों में केवल एक-एक मामला दर्ज हुआ और 6 जिलों में दो-दो मामले सामने आए।

हालांकि, ग्रेटर हैदराबाद में अब भी सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 27 नए मामले सामने आए। इसके अलावा मेडचल मलकजगिरी (11) और रंगारेड्डी (10) जिलों में ही दोहरे अंकों में मामले दर्ज हुए।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 157 मामले और 1 मौत दर्ज हुई है। इसके बाद अब राज्य में मामलों की कुल संख्या 2,95,988 और मौतों की संख्या 1,613 हो गई है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, देश में मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत 1.4 प्रतिशत है, जबकि राज्य में यह दर 0.54 प्रतिशत है। इसके अलावा राज्य में जिन कोविड रोगियों की मौत हुई है, उनमें से 55.04 फीसदी को अन्य बीमारियां भी थीं। 163 रोगियों के ठीक होने के बाद अब तक इस घातक वायरस के संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 2,92,578 हो गई है। राज्य में अब रिकवरी दर 98.84 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,797 हो गई है। इनमें से भी 729 लोग या तो घर पर हैं या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 29,666 नमूनों का परीक्षण किया गया है। अब तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 81,84,013 हो गई है। राज्य में परीक्षण की दर प्रति 10 लाख की आबादी पर 2,19,882 हो गई है।

कोविड रोगियों के लिए समर्पित अस्पतालों के 92 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हैं। इनमें सरकारी और निजी दोनों ही अस्पताल शामिल हैं।

--आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story