रूस में कोरोना के 18,359 नए मामलों की पहचान
Feb 1, 2021, 13:18 IST
WhatsApp Channel
Join Now
मॉस्को, 1 फरवरी (आईएएनएस)। रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,359 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो इससे एक दिन पहले दर्ज मामलों 19,032 के मुकाबले कुछ कम है। यहां के कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने इसकी जानकारी दी है। शनिवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,850,439 हो गई है। अब तक 73,182 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 3,300,004 मरीज इससे पूरी तरह से उबर चुके हैं।
यहां मॉस्को कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां 2,284 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए 2,430 मामलों की तुलना में कम है। मॉस्को में संक्रमितों की कुल संख्या 930,072 है।
देश भर में 10.2 करोड़ से अधिक टेस्क कराए जा चुके हैं।
--आईएएनएस
एएसएन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।