चीन में कोविड के 14 नए आयातित मामले दर्ज
कमीशन के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, शंघाई से नौ आयातित मामले दर्ज किए गए हैं, दो गुआंगदोंग से पाए गए हैं और तिआंजिन, जिआंगसू व फूज्यान से एक-एक मामले दर्ज हुए हैं।
रिकवरी के बाद अस्पतालों से 4,476 आयातित मामलों के मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 296 अभी भी एडमिट हैं।
आयातित मामलों में कोई भी मौतें दर्ज नहीं हुई हैं।
--आईएएनएस
एएसएन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।