भारत में कोरोनावायरस के 13 हजार नए मामले और 108 मौतें दर्ज

भारत में कोरोनावायरस के 13 हजार नए मामले और 108 मौतें दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। देश में गुरुवार को भी कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 12,923 नए मामले सामने आए और 108 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में अब कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1,08,71,294 और इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,360 हो गई है।

पिछले 2 हफ्तों से देश में रोजाना 15 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह एक महीने से ज्यादा समय दैनिक मौतों का आंकड़ा भी घटकर 200 से कम दर्ज हो रहा है।

देश में अब तक 1,05,73,372 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,42,562 है। कोविड-19 से रिकवरी की दर बढ़कर 97.26 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बुधवार को कहा कि बुधवार को 6,99,185 परीक्षण होने के बाद अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 20,40,23,840 हो गई है।

बता दें कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से देश में टीकाकरण शुरू हो चुका है और अब तक कोरोना वैक्सीन के 70,17,114 डोज दिए जा चुके हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story