वाराणसी में शनिवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, पुराने 21 मरीज हुए स्वस्थ, एक की हुई मौत 

वाराणसी में शनिवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, पुराने 21 मरीज हुए स्वस्थ, एक की हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 21896 हो गया है। जनपद में आज कोरोना से एक मरीज़ की मौत भी हुई है। 

इसके अलावा होम आइसोलेशन कर रहे 21 मरीजों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है और अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 18470 लोग होम आइसोलेशन में वहीं कुल 2965 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं। 

जनपद में वर्तमान में 84 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 21435 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 377 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story