दुनिया में कोरोना के 10.29 करोड़ मामले दर्ज : जॉन हॉपकिन्स

दुनिया में कोरोना के 10.29 करोड़ मामले दर्ज : जॉन हॉपकिन्स
WhatsApp Channel Join Now
वॉशिंगटन, 1 फरवरी (आईएएनएस)। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या 10.29 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 22.20 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह को अपने हालिया अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि इस वक्त दुनिया भर में कोविड मामलों और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: 102,931,816 और 2,227,074 है। सीएसएसई के मुताबिक, 26,183,912 मामलों और 441,319 मौतों के साथ अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर है।

मामलों के संदर्भ में भारत सूची में दूसरे पायदान पर है। यहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10,746,183 है।

जिन अन्य देशों में दस लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई हैं, उनमें ब्राजील (9,204,731), ब्रिटेन (3,828,183), रूस (3,808,348), फ्रांस (3,255,920), स्पेन (2,743,119), इटली (2,553,032), तुर्की (2,477,463), जर्मनी (2,225,659), कोलंबिया (2,094,884), अर्जेंटीना (1,927,239), मैक्सिको (1,857,230), पोलैंड (1,513,385), दक्षिण अफ्रीका (1,453,761), ईरान (1,417,999), यूक्रेन (1,261,546), पेरू (1,133,022) और इंडोनेशिया (1,078,314) शामिल हैं।

ब्राजील में कोरोना महामारी से 224,504 लोगों की जानें गई हैं, जो अमेरिका के बाद सर्वाधिक है। इसके बाद 158,074 मौतों के साथ मैक्सिको दूसरे नंबर पर है और भारत 154,274 मौतों के साथ चौथे पायदान पर है।

जिन अन्य देशों में 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें ब्रिटेन (106,367), इटली (88,516), फ्रांस (76,201), रूस (72,029), स्पेन (58,319), ईरान (57,959), जर्मनी (57,163), कोलंबिया (53,983), अर्जेंटीना (44,164), दक्षिण अफ्रीका (40,857), पेरू (37,180), पोलैंड (37,180), इंडोनेशिया (29,998), तुर्की (25,993), यूक्रेन (23,860) और बेल्जियम (21,066) शामिल हैं।

--आईएएनएस

एएसएन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story