लिफाफा व डाक टिकट के रूप में अब घर-घर पहुंचेगी जरी-जरदोजी, कारीगरों के हुनर को पहचान दिलाने की कवायद 

लिफाफा व डाक टिकट के रूप में अब घर-घर पहुंचेगी जरी-जरदोजी, कारीगरों के हुनर को पहचान दिलाने की कवायद 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के जरी-जरदोजी कारीगरों का हुनर अब लिफाफा व डाक टिकट के रूप में घर-घर पहुंचेगा। डाक विभाग ने कारीगरों के हुनर को पहचान दिलाने के लिए एक जनपद एक उत्पाद के रूप में चयनित जरी-जरदोजी का लिफाफा व डाक टिकट जारी किया गया है। रंगीन व आकर्षक लिफाफे की कीमत 20 रुपये व डाक टिकट पांच रुपये में बिकेगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में इसका विमोचन किया। 

जिले में काफी संख्या में जरी के कारीगर हैं। बनारसी साड़ियों की बुनाई के साथ ही जरी से विशिष्ट उत्पाद तैयार करते हैं। डाक विभाग ने इनके हुनर को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की मुहिम के तहत जरी-जरदोजी का रंगीन व आकर्षक लिफाफा और डाक टिकट जारी किया है। लिफाफे पर ओडीओपी का लोगो, जरी उत्पाद की डिजाइन छपी हुई है। डाक टिकट पर जरी के उत्पाद के बने परिधान धारण किए महिला का चित्र अंकित है। 

वहीं ‘यूपी का हुनर, अब आपके घर’ का स्लोगन भी छपा है। इस पर जरी के काम की बारीकी, विशेषता और इतिहास के बारे में संदेश भी छपा है। डीएम ने बताया कि महिला की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए सरकार ने मिशन शक्ति निर्भया एक पहल की शुरूआत की है। इसके जरिए महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर है। 

उद्योग लगाने की इच्छुक महिलाओं की मदद के लिए शासन ने हेल्पलाइन नंबर 180020126844 जारी किया है। इस पर फोन कर आधी आबादी जानकारी ले सकती हैं। इसके अलावा वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट एमएसएमई मिशन शक्ति डाट इन (www.msmemissionshakti.in) के जरिए भी जानकारी हासिल की जा सकती है। केविके में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया। उद्योग उपयुक्त गौरव मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story