व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बबुरी पुलिस ने कस्बे के व्यवसायी राजा जायसवाल व उनके पुत्र महेश को 21 दिन पूर्व पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने वाले युवक को आज सिरकुटिया पोखरा के पास गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर .32 बोर की पिस्टल बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया। 

आरोपित सिरकुटिया निवासी दीपक कुमार ने 21 दिन पहले राजा जायसवाल की दुकान में घुसकर पिस्टल लहराकर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद व्यापारी मुखर हो गए थे। ऐसे में मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव बन गया था।

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर असलहा भी बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसओ सत्येंद्र विक्रम, एसआई शिवकांत पांडेय, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, तीर्थराज यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार, शिशिर यादव और अजय यादव शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story