बिल वसूली का सही डाटा नहीं दिखा सके एक्सईएन विद्युत, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
चंदौली। अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें विकास कार्यों के 37 बिंदुओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं बिल वसूली का गलत डाटा प्रस्तुत करने पर एक्सईएन बिजली से स्पष्टीकरण मांगा।
डीएम ने एक्सईएन विद्युत से सरकारी विभागों के बकाए का आंकड़ा मांगा, लेकिन वह गलत रिपोर्ट लेकर पहुंच गए थे। इसकी जानकारी होने पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने एक्सईएन को नोटिस जारी कर जवाब मांगने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पात्रों को मिलना चाहिए। इसके लिए लंबित आवेदनों का निस्तारण शीघ्र कराया जाए।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। इस कार्य में लिए गांवों के कोटेदारों, रोजगार सेवकों आदि की मदद ली जा सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के अधूरे आवासों को शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया। कहा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्रों की शादियां कराई जाएं। लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत सतपोखरी में बिछाई गई पाइप लाइन की गुणवत्ता मानक के विपरीत है। डीएम ने परियोजना प्रबंधक को जांच करने के निर्देश दिए।
चंदौली-सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को अगस्त तक हर हाल में पूरा कराने की हिदायत कार्यदाई संस्था सेतु निगम के प्रतिनिधियों को दिया। बोले, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए चारा, पानी आदि का समुचित प्रबंध किया जाए। जनपद में मत्स्य पालन हेतु शत प्रतिशत तालाबों का आवंटन करा लिया जाए।
वृद्धावस्था, निराश्रित महिला व दिव्यांग पेंशन योजनाओं के लंबित आवेदन पत्रों को अविलंब स्वीकृत कराएं। स्कूल, कालेज की ओर से छात्रवृत्ति मिलने में अनावश्यक व्यवधान की शिकायतें मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल जांच कर इसका समुचित निराकरण कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीआइओएस डाक्टर विनोद राय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे, कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।