विश्व दिव्यांगजन दिवस : प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम, दिव्यांगजन में बंटे सहायक उपकरण
चंदौली। विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में विविध आयोजन हुए। मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में दिव्यांगजन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दमखम दिखाया। वहीं स्वयंसेवी संस्था की ओर से दिव्यांग बच्चों में सहायक उपकरण बांटे गए। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
सीडीओ ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को दिव्यांगजनों के प्रति सहानुभूनित रखनी चाहिए। शिक्षक दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास करें। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उधर स्वयंसेवी संस्था ‘सम्मान' की ओर से अलीनगर स्थित संस्था के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें एक दर्जन से अधिक दिव्यांग बच्चों के बीच ह्वील चेयर, कान की मशीन, लेप्रोस्कोपी किट का वितरण किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि दिव्यांग हमारे भाई-बंधु हैं। उन्हें सहानुभूति की नहीं समानुभूति की जरूरत है। सरकार दिव्यांगजनों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अपना पंजीकरण कराकर दिव्यांगजन को इसका लाभ जरूर मिलना चाहिए। संस्था के निदेशक बाबूराव, चंद्रशेखर, कमलेश कुमार रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।