बैंक में अब दो बजे तक ही होगा काम, बहुत जरूरी हो तभी आएं
चंदौली। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बैंकों में कामकाज की अवधि बदल गई है। अब सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही जनता का काम होगा। वहीं शाम चार बजे तक हर हाल में बैंक बंद कर दिए जाएंगे। एसएलबीसी (राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति) ने 22 अप्रैल से 15 मई तक की गाइडलाइन के लिए पत्र भेजकर बैंकों को सूचित किया है।
एलडीएम पीके झा ने बताया कि बैंकों में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आएदिन बैंककर्मियों की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। पिछले दिनों एसबीआइ, पंजाब नेशनल समेत अन्य बैंकों के कर्मी कोरोना पाजिटिव मिले थे। इसको देखते हुए एसएलबीसी ने बैंकों के कामकाज में बदलाव किया है। इसके अनुसार सुबह 10 से दोपहर बाद दो बजे तक लेन-देन, चेक क्लीयरिंग, सरकारी भुगतान समेत लोन आदि के कार्य किए जाएंगे।
दो बजे के बाद बैंक आने वालों को खाली हाथ लौटना पड़ सकता है। इस बाद दैनिक हिसाब-किताब का मिलान करने के बाद शाम चार बजे बैंकों को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में लोगों को अब बैंक संबंधी काम कराने में सावधानी बरतनी होगी। एलडीएम पीके झा ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एसएलबीसी ने गाइडलाइन जारी की है।
एलडीएम पीके झा ने बताया कि सभी बैंकों को इस पर अमल करने का निर्देश दिया गया है। हालात सामान्य होने के बाद निर्णय लिया जाएगा। एलडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरती जाएगी। एक-एक लोगों को ही बैंका शाखा के अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। वहीं मास्क लगाना और सैनिटाइजेशन अनिवार्य होगा। यह नियम एटीएम पर लागू रहेगा। पुलिस विभाग को बैंकों में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।