शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने लाठी-डंडा लेकर किया प्रदर्शन
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ गांव में त्रिमुहानी पर संचालित शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने हाथ में लाठी-डंडा लेकर बुधवार को गांव में प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुकान न हटाए जाने पर चक्काजाम व आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ ने समझा-बुझाकर महिलाओं को शांत कराया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान का लाइसेंस रामगढ़ गांव का है। रामगढ़ में विरोध के चलते उक्त दुकान को बैराठ गांव के पास खोल दिया गया है। दुकान से मात्र 5 मीटर की दूरी पर ही बाबा कीनाराम का आश्रम स्थित है। वहीं बाबा कीनाराम इंटर कालेज महाविद्यालय भी है। यहां छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। शराब की दुकान के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबी मठ में जाने वाले श्रद्धालुओं व छात्र-छात्राओं पर छींटाकशी करते हैं। इससे आएदिन विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।
इससे बचने के लिए शराब की दुकान को हटाया जाना बेहद जरूरी है। सूचना के बाद बलुआ एसओ उदयप्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसओ ने कहा कि दुकान हटाने के लिए जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी की अनुमति जरूरी है। उच्चाधिकारियों से परमिशन प्राप्त कर लें। पुलिस यहां से दुकान हटवा देगी। प्रदर्शन करने वालों में महाराजी देवी, विमला, सुनिता, गीता, निर्मला, ज्योती, चमेली, माया, शारदा, मुन्नी, आदि मौजूद रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।