महिला ने ट्रेन में सफर के दौरान शिशु को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
चन्दौली। किसान एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान शुक्रवार की रात महिला ने शिशु को जन्म दिया। सूचना के बाद आरपीएफ मेरी सहेली की टीम चिकित्सकों के साथ ट्रेन में पहुंच गयी थी। सकुशल प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा के स्वस्थ रहने पर आगे सफर की अनुमति दी गई।
रात लगभग 9.30 बजे ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। कंट्रोल रूम से आरपीएफ को सूचना मिली कि ट्रेन के डी-7 कोच में सफर कर रही बिहार प्रान्त के शेखपुरा के महरसार निवासी नीलम को प्रसव पीड़ा हो रही है। महिला लुधियाना से गया जा रही थी। सूचना मिलते ही मेरी सहेली टीम सक्रिय हो गई।
उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर व महिला आरक्षी नरेसी बाई मीणा ट्रेन में पहुंची। डिप्टी एसएस और मंडलीय चिकित्सालय को सूचना दी। थोड़ी देर में अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नवीन द्विवेदी कर्मियों संग पहुंचे। 9.51 बजे नीलम ने लड़के को जन्म दिया। मेडिकल टीम ने पूरी जांच के बाद स्वास्थ्य ठीक होने पर आगे की यात्रा की अनुमति दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।