पुराने तहसील भवन की दीवार के मलबे में दबकर महिला की मौत, मचा कोहराम 

chandauli news
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव स्थित पुराने तहसील भवन की जर्जर दीवार शुक्रवार को भरभराकर गिर गई। इसके मलबे में दबने से महिला की मौत हो गई। महिला दीवार के पास हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहसीलदार लालता प्रसाद ने आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। 

बाघी गांव स्थित किला रोड निवासी डंगर मद्धेशिया की पत्नी बिलासा (40) पानी भरने के लिए तहसील के पास लगे हैंडपंप पर गई थी। इसी दौरान जर्जर दीवार अचानक भरभराकर महिला के ऊपर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना रहा कि जर्जर दीवार से हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती थी। प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र देकर दीवार को हटाने की मांग की गई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। मृतका को दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। मां की मौत से सभी सदमे में हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story