गूगल पे से पेमेंट करते वक्त जालसाजों ने खाते से उड़ा दिए 19867 रुपये 

CHANDAULI CYBER CELL
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना काल में बाजार बंद होने की वजह से आनलाइन शापिंग को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा है। इस दौरान उपभोक्ताओं की जरा सी चूक जालसाजों के लिए मौका बन जा रही। शुक्रवार को जनपद में ऐसा ही मामला सामने आया। गूगल पे से आनलाइन पेमेंट करते वक्त चकिया के वार्ड नंबर नौ निवासी वैभव मिश्रा के खाते से जालसाजों ने 19867 रुपये उड़ा दिए। 

मोबाइल पर खाते से पैसे कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। एसपी अमित कुमार को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया। एसपी की पहल पर साइबर सेल ने पैसे वापस कराए। इसके बाद भुक्तभोगी ने राहत महसूस की। 

वैभव आनलाइन शांपिग के लिए गूगल पे से पेमेंट कर रहे थे। इसी दौरान उनके बंधन बैंक के खाते से 19867 रुपये धनराशि कट गई। मोबाइल पर इसका मैसेज आया तो उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एसपी अमित कुमार को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया। इस पर एसपी ने साइबर सेल को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

साइबर सेल प्रभारी अतुल नारायण सिंह ने बताया कि आनलाइन पेमेंट के दौरान गलत लिंक को क्लिक करने की वजह से जिस खाते से पेमेंट होता है, उसकी डिटेल जालसाजों तक पहुंच जाती है। ऐसे में खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसा ही इस मामले में भी हुआ था। आनलाइन बैंकिंग सुविधाजनक है, लेकिन पूरी सतर्कता बरतना जरूरी है। एक गलत क्लिक की वजह से हजारों गंवा सकते हैं। 

साइबर सेल प्रभारी ने कहा कि लोग एंड्रायड मोबाइल पर आने वाले तमाम तरह के लिंक को कदापि न खोलें। वहीं किसी भी अनजान व्यक्ति से खाते और एटीएम की डिटेल कभी सार्वजनिक न करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story