ससुराल वालों ने पत्नी की नहीं कराई विदाई तो पति ने दे दी जान
संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार
वाराणसी। बीती देर रात मुग़लसराय रेल मंडल के जीवनाथपुर व डीडीयू जंक्शन के बीच में डाउन रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट डीडीयू को दी गई तत्काल मौके पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सहित टीम पहुंची व इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को भी दी गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्त करवाकर लाश पोस्टमार्टम दी है। मृतक पत्नी की विदाई न होने से नाराज़ था।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मृतक युवक का नाम सुजीत कुमार निवासी मानिकपुर थाना शाहबगंज जिला चंदौली है। मृतक की शादी परोरावा नियमताबाद निवासी युवती से हुई थी।
परिवार वालों से बात करने पर पता चला कि पति पत्नी के बीच आपस में मनमुटाव चल रहा था। युवक अपने ससुराल अपनी पत्नी की विदाई कराने गया था लेकिन लड़की पक्ष के लोग ने विदाई नही किया। इससे युवक काफी नाराज़ था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।