जिले में 718 ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से पहुंचेगा जल : DM 

जिले में 718 ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से पहुंचेगा जल : DM
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की 718 ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से जल पहुंचेगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को बैठक में इसके बाबत कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र काम शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने 40-40 गांवों का क्लस्टर बनाकर काम कराने का सुझाव लघु सिंचाई विभाग के एक्सईएन को दिया। 

केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी हर घर को नल से जल परियोजना की जिम्मेदारी लघु सिंचाई विभाग को सौंपी गई है। इसके लिए 718 ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया गया है। कार्यदाई संस्था के साथ सहयोग में पांच अन्य एजेंसियां लगाई गई हैं। 

डीएम संजीव सिंह ने कहा कि 40-40 ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर रोस्टर के अनुसार काम कराएं। हर हाल निर्धारित अवधि के अंदर परियोजना पूरी होनी चाहिए। लघु सिंचाई विभाग प्रत्येक एजेंसी को 40 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपे। वहीं काम के प्रगति व गुणवत्ता की मानीटरिंग करते रहें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजना के तहत डीपीआरओ बनाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। 

ब्लाक स्तर पर इसके लिए रूपरेखा बनाई जा रही है। कहा, हर घर को नल से शुद्ध जल पहुंचना चाहिए। पानी की किल्लत को दूर करने और शुद्ध पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने योजना शुरू की है। संबंधित विभाग इसको लेकर गंभीरता बरतें। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीडीओ पदमकांत शुक्ल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story