जिले की छह ग्राम पंचायतों में जमकर हुई वोटिंग, 73 फीसद हुआ मतदान
चंदौली। जिले की छह ग्राम पंचायतों में रविवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस दौरान कुल 73.20 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। अधिकारियों की टीम ने चक्रमण कर मतदान केंद्रों का जायजा लिया। प्रत्याशियों की मौत के बाद इन ग्राम पंचायतों में नौ मई को मतदान की तिथि निर्धारित की गई थी।
मतदान की प्रक्रिया सुबह सात से शाम छह बजे तक चली। सदर ब्लाक के हथियानी में 80.01 फीसद मतदान हुआ। इसी प्रकार सकलडीहा के सराय पकवान में 74.40, चहनियां के खंडवारी में 69 प्रतिशत, नौगढ़ के शमशेरपुर में 81.30 व परसहवां में 76 फीसद और नियामताबाद के महाबलपुर में 58 फीसद मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। अधिकारियों की टीम ने चक्रमण कर हालात का जायजा लिया।
शमशेरपुर बूथ पर एडीएम अतुल कुमार व एएसपी अनिल कुमार पहुंचे। इस दौरान मतदान का जायजा लिया। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। 26 अप्रैल को मतदान के दौरान जिले में कई बूथों पर झड़प और उपद्रव की घटनाएं हुई थीं। ऐसे में इस बार प्रशासन किसी तरह की ढिलाई से मूड में नहीं दिखा। मतदान के बाद ब्लाक मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटी जमा कराई गई थी। 11 मई को मतों की गिनती की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।