चंदौली में 10 जुलाई को लगेगी वर्चुअल लोक अदालत, मुकदमों का होगा निस्तारण 

चंदौली में 10 जुलाई को लगेगी वर्चुअल लोक अदालत, मुकदमों का होगा निस्तारण 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में 10 जुलाई को वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जनपद न्यायालय के साथ ही कलेक्ट्रेट व जिले की सभी तहसीलों में लोक अदालत चलेगी। इसमें आपसी सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराया जाएगा। 

इसके पूर्व पांच से सात जुलाई तक मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय में प्री ट्रायल किया जाएगा। इससे जुड़े अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की कोशिश की जाएगी। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव विभांशु सुधीर ने बताया कि मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। हालांकि उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए वर्चुअल ढंग से लोक अदालत आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ताकि भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। 

उन्होंने कहा कि बैंकिंग, मोटर दुर्घटना समेत अन्य वादों से संबंधित वादकारी लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराएं। वहीं लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story