पूर्व सांसद का वीडियो हुआ वायरल, जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरे
चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हमेशा दबदबा रखने वाली सपा की हालत इस बार पतली हो गई है। भाजपा उम्मीदवार की एकतरफा जीत की संभावनाओं से घबराए पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ट नेता रामकिशुन यादव भतीजे को चुनाव जीतने के लिए सदस्यों के अब पैर पड़ रहे। इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इससे चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार की रात पीडीडीयू नगर सपा दफ्तर में जिला पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हुई। इसमें कुछ सदस्यों ने अपनी डिमांड रखी तो पूर्व सांसद उनके पैर पर गिर पड़े। पूर्व सांसद के भतीजे तेजनारायण जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा से उम्मीदवार हैं। हालांकि इस बार सत्ता पक्ष के उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा का पलड़ा भारी दिख रहा। ऐसे में सपा के लिए चुनौती बढ़ गयी है।
वहीं भतीजे के मैदान में होने से पूर्व सांसद की साख भी दांव पर लगी है। बिखरते जिला पंचायत सदस्यों को एकजुट रखने के लिए पूर्व सांसद अब तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। उधर पूर्व सांसद का कहना रहा कि पार्टी के लिए मैंने यह किया। सदस्य रात में कार्यालय आए थे। मुझे भी बुलाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा हुई। मैंने सदस्यों को समझाया। इसके बाद वे चले गए। मेरी सदस्यों से कोई मांग नहीं थी। पार्टी जिलाध्यक्ष बताएंगे कि क्या मांग है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।