मुग़लसराय पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर शराब तस्कर, ऑटो रिक्शा से बिहार में करता था सप्लाई 

CHANDAULI POLICE ARRESTED  LIquer Smuggler
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार  की रात 405 शीशी अवैध देशी शराब के साथ शातिर शराब तस्कर को क्षेत्र के सतपोखरी मोड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर आटो रिक्शा से शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद तस्कर का चालान कर दिया। 

इस सम्बन्ध में कोतवाल मुग़लसराय ने बताया कि दुलहीपुर चौकी इंचार्ज खालिद जमा खां मै फ़ोर्स क्षेत्र में मौजूद थे। उसी समय मुखबिर ख़ास से सूचना मिली कि  व्यक्ति ऑटो रिक्शा से बनारस की तरफ से शराब की खेप लेकर चंधासी कोयला मंडी होते हुए बिहार जाने वाला है। इसपर पुलिस टीम ने सतपोखरी तिराहे के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक ऑटो रिक्शा आता दिखा। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो पिछली सीट पर नौ पेटियों में भरकर रखी गई 405 शीशी अवैध शराब बरामद की गई। 

इस पर चालक क्षेत्र के महाबलपुर निवासी सैय्यद आसिफ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जिले से शराब खरीदकर बिहार में ले जाकर दोगुना दाम में बेचता है। इसमें अच्छा मुनाफा मिलता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उसका चालान कर दिया। टीम में उपनिरीक्षक खालिद जमा खां, हेड कांस्टेबल आफताब अहमद और बिहारी सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story