दो किलो गांजा के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, विभिन्न थानों में दर्ज हैं 11 मुकदमें
चंदौली। शहाबगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को जेंगुरी भट्ठा चौराहे के पास शातिर अपराधी को दो किलो गांजा के साथ पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। आरोपित का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ संगीन धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति गांजा की खेप लेकर सैयदराजा से विशुनपुरा आने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने जेंगुरी भट्ठा चौराहे के समीप घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति हाथ मे झोला लिए पैदल ही आता दिखा। उसे रोककर झोले की तलाशी ली गई तो दो किलो गांजा बरामद किया गया।
आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के टीरो गांव निवासी विजयशंकर सिंह के रूप में हुई। उसके खिलाफ शहाबगंज, धानापुर, सदर कोतवाली और वाराणसी के रामनगर थाने में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद, कांस्टेबल नीलेश कुमार और रविशंकर शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।