वाराणसी विकास प्राधिकरण ने मुगलसराय में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
वाराणसी/चंदौली। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने जोन-5, वार्ड-मुगलसराय के अंतर्गत अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। उपाध्यक्ष के निर्देश पर मौजा हमीदपुर, थाना-मुगलसराय, जिला-चंदौली में बिना लेआउट स्वीकृति के लगभग एक बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

वीडीए ने उक्त अवैध प्लाटिंग के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 और 28 के तहत 16 अप्रैल 2025 को नोटिस जारी किया था। प्लाटिंगकर्ता द्वारा लेआउट शमन मानचित्र दाखिल न करने पर 21 मई 2025 को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया। इसके अनुपालन में 13 जून 2025 को जोनल अधिकारी गौरव जय प्रकाश सिंह, अवर अभियंता अशोक यादव, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर और पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी की गई।
उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कोई निर्माण कार्य न करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

