बिना पहचान पत्र वाले कैदियों, भिखारियों का टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

बिना पहचान पत्र वाले कैदियों, भिखारियों का टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बिना पहचान पत्र वाले कैदियों, भिखारियों, मानसिक विक्षिप्तों व बुजुर्गों को भी वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी व फैसिलिटेटर ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित कर सूची बनाएंगे। 

डाटा के अनुसार सत्रों का आयोजन कर लाभार्थियों का टीकाकरण कराया जाएगा। 

सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, एनपीआर कार्ड अथवा पेंशन के पेपर जरूरी हैं। हालांकि जिले में ऐसे तमाम लोग हैं, जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है। 

ऐसे लोगों को टीकाकरण से वंचित रखना उचित नहीं। ऐसे में मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक बुजुर्ग, साधु-संत, जेल 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story