बिहार में वाहनों की करता था चोरी, गिरफ्तार, बोलेरो, ट्रैक्टर व बाइक बरामद

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धानापुर पुलिस ने सोमवार को धराव इंटर कालेज के समीप शातिर वाहन चोर को चोरी की बोलेरो के साथ पकड़ा। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। चोर अपने साथी के साथ मिलकर यूपी व बिहार प्रांत के विभिन्न स्थानों से दो व चार पहिया वाहनों को निशाना बनाता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की ट्रैक्टर व तीन बाइक बरामद किया। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही। 

पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी का वाहन लेकर कहीं जाने की फिराक में है। इस पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। धराव इंटर कालेज के पास बोलेरो के साथ एक व्यक्ति दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन के कागजात व रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गई। इसमें नंबर फर्जी मिला। चोरों ने बिहार का नंबर लगाया था, जबकि वाहन का वास्तविक नंबर यूपी का था। इस पर पुलिस ने वाहन में सवार दीया गांव निवासी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि अपने साथी कुलदीप पांडेय के साथ मिलकर पिछले दिनों वाहन को खलीलाबाद के डीघा बाईपास से चुराया था। इसका नंबर प्लेट बदल दिया था। इसके अलावा बिहार के पश्चिम चंपारण से एक स्वराज ट्रैक्टर, हमीरा गांव में घर व अस्पताल के बाहर खड़ी तीन पल्सर बाइक चोरी की थी। इसे लाकर अपने अर्धनिर्मित घर के पास रखा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर तीन बाइक व ट्रैक्टर बरामद कर लिया। वहीं संतोष के साथ ही उसके गांव निवासी कुलदीप पांडेय के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी रही। आरोपित के खिलाफ बिहार के पुरनिया के खजांचीहाट, पश्चिमी चंपारण के चौतरवां और संत कबीरनगर के खलीलाबाद थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है। पुलिस टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय, विवेक कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश प्रचेता, कांस्टेबल आशीष कुमार, शैलेंद्र कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story