UP Board Exam : डीएम का फरमान, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की कर लें जांच 

UP Board Exam : डीएम का फरमान, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की कर लें जांच
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में हाईस्कूल और इंटर की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 101 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारी में प्रशासन जुटा है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान अधिकारियों को संवेदनशील केंद्रों की जांच का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा का ध्यान रखने और कोविड को लेकर सतर्कता बरतने पर जोर दिया। 

डीएम ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराना हमसभी की जिम्मेदारी है। इसलिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जांच कर लें। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल रूट चार्ट की समुचित रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करे। पिछले साल जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए 95 केंद्र बनाये गए थे। कोविड-19 महामारी को देखते शासन की गाइडलाइन के अनुसार इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गयी है। 

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र तक जाने में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सम्बंधित विभाग मार्ग का अवलोकन कर टूटी पुलिया, छतिग्रस्त मार्ग को तत्काल संबंधित विभाग द्वारा दुरुस्त करा लिया जाए। केंद्रों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो। छात्र व छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध होना चाहिए। सभी केंद्रों में सीसीटीवी के साथ वाइस रिकॉर्डर अवश्य लगा होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। 

डीएम ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक संबंधित केंद्र व्यवस्थापक से कराना सुनिश्चित करें कि खुले में परीक्षा कत्तई न हो। डीएम ने अफसरों को ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण की हिदायत दी। बैठक में एडीएम अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिबू गिरी, एसडीएम सदर विजयनारायन सिंह उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story