UP विधानसभा चुनाव 2022 : चंदौली में 7 मार्च को होगा मतदान, 10 को आएगा रिज़ल्ट, आदर्श आचार संहिता लागू
चंदौली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव -2022 का बिगुल बज गया है। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने नई दिल्ली, विज्ञान भवन में शनिवार को 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की घोषणा की। इसी के साथ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होगा। इस बार कोरोना के प्रभाव को देखते हुए पब्लिक एरिया में होने वाली नुक्कड़ सभाओं, रोड शो, पदयात्रा को 15 जनवरी तक प्रतिबंधित किया गया है। चंदौली मे सातवें चरण मे मतदान होगा। यहां सात मार्च को मतदाता अपने प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे।
चंदौली जनपद की 4 विधानसभाओं क्रमशः मुग़लसराय, सैयदराजा, सकलडीहा और चकिया में 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होंगे।
शनिवार को विधानसभा चुनाव आचार संहिता लग गयी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने संविधान के साये में हर 5 वर्ष में चुनाव कराये जाने को सही ठहराया और लोकतंत्र की ज़रुरत बताया और कहा कि इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन में कई नए नियमों के साथ इलेक्शन पांच राज्यों में कराये जाएंगे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हो जाएंगी।
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरों में चुनाव होंगे जिसमे पहला चरण 10 फरवरी, 14 फरवरी, 18 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और अंतिम चरण 7 मार्च को होगा। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के फैसले आएंगे।
नहीं होंगी पदयात्रा और रोड शो
मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस वर्ष विधानसभा चुनावों में कोरोना को देखते हुए सभी रोड-शो, पदयात्रा, साइकिल यात्रा, बाइक रैली, कार रैली को प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने साफ़ कहा कि 15 जनवरी तक इन सभी पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।
नहीं होगी नुक्कड़ सभा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में 5 राज्यों में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी चौराहे, गली, पब्लिक एरिया में नुक्कड़ सभाएं नहीं की जाएंगी। 15 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली कोविड समीक्षा बैठक के बाद इसपर आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
वर्चुअल रैली पर दें ज़ोर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी पार्टियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी अपनी सभाएं ज़्यादा से ज़्यादा डिजिटल मैथेड से करें। वेब पर , मोबाइल पर करें, यदि करते हैं तो वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कम लोग आएं और सोशल डिस्टेंसिंग रहे, सभी के पास मास्क हो सेनेटाइजर की वयवस्था हो।
दोनों डोज़ वाले कर्मचारी ही बनेंगे मतदान कर्मी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ओमीक्रॉन से डरने की आवश्यकता नहीं है। हमने इस बार यह निश्चित किया है कि जो भी हमारे मतदान कर्मी होंगे इलेक्शन के समय पोलिंग बूथ पर सभी कर्मी डबल डोज़ वैक्सीनेटेड होंगे।
पहली बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहली बार कोरोना को देखते हुए विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा प्रत्याशियों को दी जायेगी। प्रत्याशी ऑनलाइन मेथेड से भी अपना नामांकन कर सकेंगे।
अंतिम चरण में होगा चुनाव चंदौली मे चुनाव
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चंदौली में भी चुनाव होगा। चंदौली की 4 विधानसभाओं के साथ ही साथ प्रदेश के 9 ज़िलों की 54 सीटों पर अंतिम चरण में चुनाव होगा। यहाँ 10 फरवरी को अधीसूचना, 17 फरवरी को नामंकन, 18 फरवरी को स्क्रूटनी, 21 फरवरी को नाम वापसी और 7 मार्च को मतदान होगा
जानिए कितनी चरणों में होगा चुनाव
पहला चरण - 14 जनवरी को अधिसूचना, 18 को नामांकन, 21 को स्क्रूटनी, 24 को नाम वापसी और 10 फरवरी को मतदान
दूसरा चरण - 21 जनवरी को अधिसूचना, 28 को नामांकन, 29 को स्क्रूटनी, 31 को नाम वापसी और 14 फरवरी को मतदान
तीसरा चरण - 25 जनवरी को अधिसूचना, 1 फरवरी को नामांकन, 2 को स्क्रूटनी, 4 को नाम वापसी, 20 फरवरी को मतदान
चौथा चरण - 27 जनवरी को अधिसूचना, 3 फरवरी को नामांकन, 4 को स्क्रूटनी, 7 को नाम वापसी और 23 फरवरी को मतदान
पांचवां चरण - 1 फरवरी को अधीसूचना, 8 फरवरी को नामांकन, 9 को स्क्रूटनी, 11 को नाम वापसी और 27 फरवरी को मतदान
छठा चरण - 4 फरवरी को अधिसूचना, 11 फरवरी को नामांकन, 14 को स्क्रूटनी, 16 को नाम वापसी और 3 मार्च को मतदान
सातवां चरण - 10 फरवरी को अधिसूचना, 17 फरवरी को नामंकन, 18 को स्क्रूटनी, 21 को नाम वापसी और 7 मार्च को मतदान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।